रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन की डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत महादेवघाट रोड़ स्थित ओम हॉस्पिटल में एक मजदूर का कटा हाथ जोड़कर उसे नया जीवनदान दिया है.

डॉ कमलेश अग्रवाल और डॉ कोठारी  ने बताया कि क्रशर मशीन में काम के दौरान मजदूर का हाथ कट गया था और उसका ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया गया.

उन्होंने बताया कि हादसे में मजदूर का सीधा हाथ कटकर अगल हो गया. हाथों की नसें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.  लेकिन परिजनों ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए कटे हाथ को बर्फ में अच्छे से रखकर अस्पताल महज चंद घंटों में पहुंच गए. जिसके बाद 6 घंटे चले आपरेशन में मजदूर वासुदेव निषाद (15 वर्ष) का ऑपरेशन किया गया. डॉ कमलेश ने बताया कि ये ऑपरेशन इसलिए भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें मजदूर की उम्र महज 15 वर्ष थी.ऐसे में उनकी कटी नसों को जोड़ने में ज्यादा दिक्कतों का सामना डॉक्टरों को करना पड़ता है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली विशेष अनुमति

डॉ कमलेश अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान योजना में उक्त इलाज का पैकेज नहीं था. लेकिन मामला गंभीर था और ऑपरेशन तत्काल जरूरी था, इसलिए विशेष अनुमति लेकर मजदूर का ऑपरेशन किया गया. अच्छी बात ये रही कि ये पूरा इलाज शासन की योजना के तहत बिना किसी शुल्क के किया गया है.