जशपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव शुक्रवार को जशपुर पहुंचेगें. जहां दोनों नेता जिला कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगें. कार्य समिति के बाद जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव के कोर कमेटी की बैठक का आयोजन भी किया गया है.
पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष, हेलीकाप्टर से दोपहर 11 बजे जशपुर पहुंचेगें. पुलिस ग्राउंड से सीधे सोगड़ा आश्रम पहुंचकर माता का दर्शन करेगें. यहां से लौटकर जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात कर, चर्चा करेगें. दोपहर 1 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के बाद जिला कार्यसमिति और कोर कमेटी की बैठक में शामिल होगें.
जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य जिले के तीनों विधानसभा सीट में पार्टी की जीत सुनिश्चित करना है. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के जशपुर प्रवास का भी यही उद्देश्य है. पांच साल के कांग्रेस के कुशासन से जशपुर जिला,विकास की मुख्यधारा से कोसो दूर जा चुका है. स्थिति इतनी बुरी है कि कांग्रेस के विधायक सड़क, पुल, पुलिया जैसे जनहित कार्यो का विरोध कर, निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहें हैं. बीते विधानसभा चुनाव में किये गए वायदे का पूरा न कर, कांग्रेस ने जनता से छल किया है. आसन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका हिसाब देना होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव तैयारी को अंतिम रूप देने के लिहाज से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव का जशपुर दौरा बहुत महत्वपूर्ण है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें