नेहा केसरवानी, रायपुर। नवंबर तक हमें ये आंदोलन करना है. 9 महीने तक मैं यही रहूँगा, आप लोगों को चैन से नहीं बैठने दूंगा. सरकार बदलनी ही है. यह बात प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पिरदा में पीएम आवास लेकर विधानसभा के घेराव से पहले ग्राम पिरदा में आयोजित सम्मेलन में कही.

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा के घेराव के लिए इतने लोग आए हैं कि हम एक घंटे जाम में फंसे रहे. जितने लोग यहां हैं, इससे दोगुना सड़क पर हैं. सभी धन्यवाद देता हूं, जिसने भूपेश बघेल के झूठ को उजागर किया. भूपेश बघेल अपनी पार्टी के सर्वे को भी झुठला रहे हैं. छत्तीसगढ़ खड़ा हो गया है, मैं अपने पूरी ताकत से खड़ा हुआ हूं.

जनता सरकार बदलने का कर रही आह्वान

झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज के घेराव से स्पष्ट हो गया. जनता सरकार बदलने का आह्वान कर रही हैं. आवासविहीन लोगों के लिए पीएम ने संकल्प लिया उन्हें घर बनाकर देंगे. केंद्र राज्य के साथ मिलकर घर देने में काम करे. लेकिन छत्तीसगढ़ में पीएम आवास नहीं दिया. यह चार्जशीटेज मुख्यमंत्री हैं. गरीब विरोधी सरकार है. जब बीजेपी सरकार छतीसगढ़ में थी, 7.5 लाख बेघर के लिए घर बनाने का काम की थी.

छत्तीसगढ़ को कर दिया बिचौलियों के हवाले

रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बताये. 4.5 साल हो गए आपने कितना आवास दिया? चार्जशीटेज मुख्यमंत्री के शासनकाल में अब तक सर्वे सूची नहीं बना पाई. गरीबों के लिए बनाई योजना यहां लागू नहीं किया जा रहा. छत्तीसगढ़ की माटी में बात करने वाला छत्तीसगढ़ का तिनका-तिनका बिचौलियों के हवाले कर दिया. जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर खजाना भर रही. ये सरकार ने एक परिवार की बेटी के लिए 1 करोड़ के गुलाब का फूल बिछाने का काम किया. यहां की सरकार झारखण्ड़ में भी सिंडिकेट बेचने का काम कर रहे.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –