पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार थमने के बाद अब माहौल पूरी तरह सियासी बयानबाजी से गरमाया हुआ है। इस बीच एनडीए के सहयोगी और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बंपर वोटिंग मतलब महागठबंधन की जीत – राजभर का दावा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर बिहार में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होता है तो समझ लीजिए कि महागठबंधन (RJD गठबंधन) की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा जब जनता इतनी बड़ी संख्या में घरों से निकलती है, तो इसका मतलब होता है कि बदलाव की लहर चल रही है। इस बार वही दिख रहा है।

साथी दल पर ही हमलावर राजभर

गौरतलब है कि सुभासपा एनडीए की सहयोगी पार्टी है, लेकिन ओम प्रकाश राजभर लगातार बिहार चुनाव में अपने ही गठबंधन के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ एनडीए की रणनीति पर सवाल उठाया, बल्कि राजद (RJD) की संभावित जीत की बात कहकर एनडीए के अंदर हलचल मचा दी है।

बागेश्वर धाम पर भी साधा निशाना

राजभर ने इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी हिंदू हैं तो फिर हिंदू खतरे में कैसे? ये साधु-संत अब नेतागीरी के लिए ड्रामा करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बाद में राजनीति में आकर सांसद या विधायक बन जाते हैं, जैसा कि पहले साक्षी महाराज और चिन्मयानंद के साथ हुआ।

64 सीटों पर उतारे सुभासपा उम्मीदवार

जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने इस बार बिहार की 64 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। राजभर के बेटे डॉ. अरविंद राजभर और अरुण राजभर ने भी बिहार में कई सभाएं कर एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोला है। दूसरे चरण की 34 सीटों पर सुभासपा उम्मीदवार सीधे एनडीए प्रत्याशियों से टक्कर ले रहे हैं जिससे कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

बिहार चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को

बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर (मंगलवार) को होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। राजभर के इस बयान ने मतदान से पहले बिहार की सियासत को और अधिक दिलचस्प बना दिया है।
अब देखना यह होगा कि उनके इस बयान का असर किस पर पड़ता है – एनडीए पर या महागठबंधन पर।