दिल्ली. केंद्र सरकार ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा कर दी है. वर्तमान समय में चुनाव आयुक्त के पद पर काम कर रहे चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे.
वे अचल कुमार जोति की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 23 जनवरी को खत्म हो रहा है. गौरतलब है कि अचल कुमार जोति ने नसीम जैदी के रिटायर होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था. चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दो चुनाव आयुक्त होते हैं. राष्ट्रपति दोनों चुनाव आयुक्तों में से वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सौंपते हैं. रावत को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के साथ खाली हुए चुनाव आयुक्त के पद पर अशोक लवासा के नाम की भी घोषणा कर दी गई है. लवासा वित्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं. वह भी 23 जनवरी को अपना पद संभालेंगे.
गौरतलब है कि ओम प्रकाश रावत मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस आफिसर हैं. 2 दिसंबर 1953 को जन्मे रावत 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल गौर के प्रधान सचिव का पदभार भी संभाल चुके हैं.