प्रस‍िद्ध एक्‍टर ओम पुरी (Om Puri) की पत्‍नी सीमा कपूर (Seema Kapoor) ने तलाक के लगभग 20 साल बाद अपनी हालत बयां किया है. सीमा कपूर (Seema Kapoor) ने बताया कि जब प्रेग्‍नेंट थीं तब उनके पति ने उनसे कहा, ‘मेरी ज‍िंदगी में अब कोई और आ गई है.’

‘यूं ही गुजरी है अब तलक’

राइटर-डायरेक्टर सीमा कपूर (Seema Kapoor) ने हाल ही में अपनी आत्मकथा ‘’यूं ही गुजरी है अब तलक’ पब्‍ल‍िश की है. इस किताब में उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और अनुभवों के साथ-साथ ओम पुरी (Om Puri) के साथ रिश्ते और उनके साथ गुजारे पलों के बारे में भी लिखा है. सीमा कपूर (Seema Kapoor) ने हाल ही में अपनी इसी क‍िताब पर बात करते हुए ओम पुरी (Om Puri) के साथ अपने र‍िश्‍ते की कई गुत्‍थियों पर खुलकर बात की है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

मैं प्रेग्‍नेंट थी और तलाक के पेपर आए

बता दें कि साल 1990 में ओम पुरी (Om Puri) और सीमा कपूर (Seema Kapoor) ने शादी कर ली, लेकिन शादी के डेढ़ साल के बाद वो मुझसे अलग होना चाहते थे. उनके जीवन में एक और मह‍िला नंदिता आ गई थीं. पुरी साहब उनसे शादी करना चाह रहे थे, उस समय मैं प्रेग्नेंट थी. उन्‍होंने मुझे तलाक के पेपर भेज दिए थे. उस तनाव में 5-6 महीने के गर्भ में अपना बच्चा खो दिया. मैंने अपना दुख किसी से भी शेयर नहीं किया. यहां तक की अपने पेरेंट्स से भी नहीं. मेरे पेरेंट्स पहले से ही दुखी थे, उसने अपना दुख शेयर करके उन्हें और दुखी नहीं करना चाहती थी. पुरी साहब से मेरा र‍िश्‍ता मेरी तरफ से कभी नहीं टूटा. मैं हमेशा उनके साथ थी. मैं तो प्रेग्‍नेंट थी और वो उस दूसरी मह‍िला के साथ रहने लगे थे, मुझे पता ही नहीं था.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

सीमा कपूर (Seema Kapoor) आगे बताया कि ‘मेरी कमजोरी ये है कि मैं कभी लड़ नहीं सकी. खासकर अपने र‍िश्‍तों के ल‍िए. मैं उनसे सवाल ही नहीं कर पाई कि आपने क्‍या क‍िया. सीमा एक इंटरव्‍यू में बताती हैं, ‘वो मेरे सामने ही फोन पर नंदिता से घंटों बात करते थे. मैं अवॉइड करती थी. मैं नहीं चाहती थी कि उनकी बातें सुनकर मुझे दुख हो, कुछ रिएक्ट करूं और लड़ाई हो. पुरी साहब तो यही चाह रहे थे कि लड़ाई-झगड़े हों और रिश्ता टूट जाए.’ सीमा कहती हैं, ‘ मैंने इस लिए 11 साल तक के अफेयर के बाद शादी नहीं की थी, कि डेढ़ साल में रिश्ता खत्म हो जाए. समझ में नहीं आया कि 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि शादी के डेढ़ साल के बाद रिश्ता टूट गया.’