Omar Abdullah On Delhi IGI Airport & Indigo: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को लेकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात कथित तौर पर जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिसके बाद सीएम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘ऑपरेशनल अव्यवस्था’ को लेकर तीखी आलोचना की। उमर अब्दुल्ला ने रात 1 बजे फोटो शेयर कर एयरपोर्ट और इंडिगो पर अपनी भड़ास निकाली।
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि-दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी थी। जम्मू से निकलने के 3 घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।
बता दें कि यह पूरी घटना उस वक्त घटी जब इंडिगो की एक फ्लाइट जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाईट्स के भीड़ के कारण लैंड कराने का जगह उस समय नहीं मिला जिसके चलते फ्लाइट को दिल्ली ना लैंड कराके जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। वहां वह देर रात करीब 1 बजे लैंड हुई।जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार के बाद फ्लाइट रात 2 बजे दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई और आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी। लेकिन इस देरी और असुविधा से खफा सीएम उमर अब्दुल्ला काफी नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
इससे पहले दिन में, जम्मू एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जहां सैकड़ों यात्रियों ने उड़ान में देरी और रद्द होने के कारण असुविधा की शिकायत की। श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से उड़ान संचालन बाधित हुआ, जिससे कई कनेक्टिंग उड़ानें प्रभावित हुईं।
ट्रैवेल एडवाइजरी जारी
शुक्रवार शाम को X पर एक पोस्ट में, इंडिगो ने एक ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने अपने परामर्श में कहा कि श्रीनगर में मौसम की स्थिति उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है। हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं। प्लीज रियल टाइम में अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहें।
आसानी से रिफंड का दावा
एयरलाइन ने कहा कि अगर आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो आप लचीले रीबुकिंग विकल्पों का पता लगा सकते हैं या हमारी वेबसाइट के माध्यम से आसानी से रिफंड का दावा कर सकते हैं। हमारी टीमें स्थिति की सक्रिय रूप से निगरानी कर रही हैं और जैसे ही मौसम अच्छा होगा, हम सुचारू संचालन को फिर से पटरी पर लाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक