उधमपुर, (जम्मू-कश्मीर)। छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब I.N.D.I.A. एलायंस के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. एलायंस के महत्वपूर्ण घटक नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य चुनावों में इंडिया अलायंस की जो स्थिति है, अगर भविष्य में भी यही स्थिति रही तो हम खुद को नहीं बचा पाएंगे.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पत्रकारों से चर्चा में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया एलायंस को लेकर कहा कि मैं कुछ नहीं कह सकता. राज्य चुनावों में इंडिया अलायंस की जो स्थिति है, अगर भविष्य में भी यही स्थिति रही तो हम खुद को नहीं बचा पाएंगे. कांग्रेस मध्य प्रदेश की जमीनी स्थिति को समझ नहीं पाई. अगर उन्होंने अखिलेश यादव को 5-7 सीटें दे दी होती तो वे क्या खो देते. वे वैसे भी हार गए हैं. यह संभव है अगर अखिलेश यादव को कुछ सीटें दी गईं तो हम एमपी में खुद को थोड़ा बचा सकते हैं. अब नतीजे आ गए हैं.