जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने से पहले ही एक प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने चुनाव आयोग के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कथित तौर पर सांप्रदायिक भाषण के लिए BJP के डोडा ईस्ट उम्मीदवार गजय सिंह राणा को तत्काल अयोग्य ठहराने की मांग की गई है.
राणा द्वारा कथित तौर पर दिए गए सांप्रदायिक भाषण वाले 39 सेकंड का वीडियो क्लिप जम्मू-कश्मीर में वायरल है. वीडियो में गजय सिंह राणा एक रैली में भाषण दे रहे थे जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि डोडा जिले में चपनारी, कामलारी, बरशल्ला या सरथल में हुए हमलों में हिंदू निशाने पर थे और मुस्लिम अपराधी थे. उन्हें लोगों से ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहते हुए भी सुना जा सकता है.
क्यों शिवाजी की प्रतिमा गिरने से डरे CM एकनाथ शिंदे , कहा- सौ बार माफी मांगने के लिए तैयार…
चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत में NC ने राणा को तत्काल अयोग्य ठहराने और कानून की FIR दर्ज करने की मांग की है. NC की शिकायत में कहा गया है, “डोडा ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार गजय सिंह राणा ने अपने चुनाव अभियान के दौरान भड़काऊ और सांप्रदायिक बयान दिए हैं जिसके लिए तत्काल कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में पिछली और हाल की हिंसक घटनाएं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नहीं थीं बल्कि मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदू समुदाय पर सीधा हमला था. उन्होंने आगे कहा कि यह भारत और आतंकवादियों के बीच युद्ध नहीं है बल्कि हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच युद्ध है. ये बयान न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत है बल्कि सांप्रदायिक घृणा और अशांति को भड़का रहा है. इस तरह की बयानबाजी बेहद पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र में शांति को भंग कर सकता है.”
गाजियाबाद में किशोरी से रेप के बाद सांप्रदायिक तनाव , आरोपी गिरफ्तार
वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई
गजय सिंह राणा ने कहा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. “वीडियो 19 जून 2024 का है, जब मैंने चपनारी नरसंहार के शहीदों की सालगिरह पर भाषण दिया था. NC ने अपने एजेंडे के तहत वीडियो से मेरे भाषण का एक चुनिंदा हिस्सा उठाया है. हमारे पास पूरा वीडियो है.” “19 जून 1998 को आतंकवादियों ने चपनारी में 2 बारातों पर हमला किया था. बंदूक की नोक पर बारातियों को वाहनों से उतरने के लिए कहा गया और उनसे उनके नाम पूछे गए. मुसलमानों को छोड़ दिया गया, 28 हिंदुओं को गोली मार दी गई.” उन्होंने कहा कि NC हार के डर से ऐसी रणनीति का सहारा ले रही है. इस बीच BJP की स्थानीय इकाई के प्रमुख रविंदर रैना ने कहा, “यह एक फर्जी, मनगढ़ंत और पुराना वीडियो है.”
सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केस का आंकड़ा पहुंचा 82 हजार के पार..
सरथल हत्याकांड 14 अगस्त 1993 को हुआ था जिसमें 17 लोगों की जान चली गई. आतंकवादियों ने एक स्थानीय बस को हाईजैक कर लिया था. वहीं आतंकवादियों ने 5 जनवरी 1996 को बरशल्ला में 16 लोगों और 1990 के दशक में कामलारी में 8 लोगों की हत्या की थी. राणा सनातन धर्म सभा, डोडा के अध्यक्ष हैं. डोडा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की तिथि मंगलवार को खत्म हो गई. इस निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक