तिरुवनंतपुरुम। केरल का कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर रविवार को एक के बाद एक तीन बम धमाकों से दहल उठा. बम धमाकों में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं करीबन 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बम धमाकों की जानकारी मिलने के साथ ही एनआईए की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस समय यह धमाके हुए उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी. धमाका हॉल के बीच में हुआ. कलामसेरी में यहूदी आबादी रहती है. और एक दिन पहले ही केरल में मलप्पुरम में फिलिस्तीन समर्थक रैली को पूर्व हमास प्रमुख खालिद मेशाल के आभासी संबोधन दिया था.
सीएम ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बम धमाकों को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है. उन्होंने कहा कि हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं. एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं. डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है. हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी. फिलहाल, एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ा गंभीर है. कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. मैं विवरण प्राप्त करने के बाद बाद में बात करूंगा.
NIA की टीम रवाना हुई
NIA की 4 सदस्यीय टीम घटना स्थल पर जा रही है. कोच्चि ब्रांच ऑफिस से रवाना हुई एनआईए टीम के साथ में स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी. कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था. धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण रहे, यह अभी पता नहीं चल सका है. जिस हॉल में यह धमाका हुआ उसकी क्षमता 2 हजार लोगों की हैं, और धमाके के समय यहां 100-150 अधिक लोग मौजूद थे. धमाके को लेकर पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है.