इंदौर. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ओमेक्स हिल्स में 11 मार्च की रात इंजीनियर गौरव त्यागी के घर में हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने बाग टांडा से गिरफ्तार कर लिया है.
मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ओमेक्स हिल्स का है। 11 मार्च की रात को इंजीनियर गौरव त्यागी के घर में घुसकर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। परिवार पर भी हमला कर फरार हो गए थे.
पहले रेकी की, फिर वारदात को दिया अंजाम
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि ओमेक्स हिल्स के पास ही एक कंपनी में काम करने वाला लीम सिंह ने पहले रेकी की, उसके बाद अपने साथियों को बुलाकर डकैती घटना को अंजाम दिया। एएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले सभी आरोपियों ने शराब पार्टी की थी। इसके बाद ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर के घर डकैती की वारदात की। वहां से ज्यादा सामान हाथ नहीं लगा तो एक कॉलोनी में और डकैती की कोशिश की थी। नाकाम होने के बाद आरोपी फरार हो गए.
टीवी फुटेज ने पहुंचाया आरोपी तक
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लीम सिंह से पूछताछ करने पर उसने पूरे घटना का खुलासा कर दिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया। आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और एक सोने की अंगूठी पुलिस ने बरामद की है.