स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता, क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कुछ भी हो सकता है। इसी मैच को ले लीजिए, मुकाबला 50-50 ओवर का था, वनडे मैच था लेकिन 20 गेंद में इस टीम ने मुकाबला जीत लिया.

दरअसल स्कॉटलैंड और ओमान के बीच एक वनडे मैच खेला गया, जहां स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम महज 24 रन पर ही ढेर हो गई, ओमान की ओर से कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका, 6 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला, खवर अली ने जैसे तैसे 15 रन बनाए, 6 रन बाकी के बल्लेबाज मिलकर बनाए, और 3 रन वाइड गेंद से मिले, और इस तरह से ओमान की टीम 17.1 ओवर में 24 रन बनाकर ढेर हो गई.

जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने इस आसान से टारगेट को 3.2 ओवर में महज 20 गेंद में ही 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया, और इतिहास बना दिया.

गौरतलब है कि लिस्ट ए मैच में ओमान का ये 24 रन चौथा सबसे छोटा स्कोर है, इससे पहले वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम महज 18 रन पर एक बार ऑलआउट हो चुकी है.