नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में एक बड़ी घटना टल गई। यहां हाथियों के झुंड को गांव से खदेड़ने के दौरान ग्रामीण युवक पवन राठिया पर अचानक एक हाथी टूट पड़ा। तेज आवाज और चिल्लाहट से भड़के हाथी ने युवक को दौड़ते हुए सूंड से मारकर गिरा दिया और पकड़ लिया। इसी दौरान लगातार हाथियों के मूवमेंट पर गश्त कर रही वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल सायरन बजाकर और अपने वाहन को युवक के पीछे दौड़ाते हुए हाथी के पीछे ले जाकर जंगल की ओर भगाया। समय पर की गई इस कार्रवाई से आदिवासी युवक की जान बाल-बाल बच गई।


गांव लोटन और एड्युकेला इलाके में हुई इस घटना का पूरा वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ है। अगर वन विभाग और हाथी मित्र दल समय पर नहीं पहुंचते, तो हाथी युवक को कुचलकर मार सकता था।

ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल के इस साहसिक कदम और त्वरित कार्रवाई के लिए वन विभाग और हाथी मित्र दल की जमकर प्रशंसा की है।
48 हाथियों का झुंड है सक्रिय
इस मामले में धर्मजयगढ़ वनमंडल के एसडीओपी बालमुकुंद साहू ने बताया कि छाल वनपरिक्षेत्र में करीब 48 हाथियों का बड़ा झुंड विचरण कर रहा है, जिसकी सूचना पर उनकी टीम लगातार मुनादी कराते हुए गस्त कर रही थी। उनका कहना है कि जंगल से निकलकर गांव में घुसने की कोशिश कर रहे हाथियों को ग्रामीण खदेड़ने की कोशिश करते हैं। इसी का नतीजा है कि जंगल से निकलकर गांव का रुख करने वाले हाथी काफी आक्रामक होते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें