एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक शख्स की हालत उस वक्त खराब हो गई जब उसकी पानी पुरी से हड्डी निकला। युवक फेमस गुपचुप वाले के पास चटखारे लेकर पानी पुरी का आनंद ले रहा था। जैसे ही उसने गोल गप्पे को मुंह में डाला, उसे कुछ गड़ने का एहसास हुआ। जैसे ही उसने देखा कि यह हड्डी है, उसके होश उड़ गए। साथी ही वहां मौजूद लोग भी खौफ में आ गए। इसका एक वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। 

इंदौर में नाइट कल्चर खत्म: अब 24 घंटे नहीं खुलेंगे दुकान और रेस्टोरेंट, आदेश जारी

दरअसल गुना के पीजी कॉलेज के सामने एक शख्स अजय टिक्की चाट भंडार नाम से ठेला लगा कर गोलगप्पा बेचता है। वह करीब 25 सालों से यहां पर बिक्री कर रहा था। उसके पास कई बड़े लोग दूर-दूर से पानी पुरी खाने के लिए पहुंचते हैं। आज एक युवक ठेले पर गुपचुप खा रहा था। जैसा ही उसने गुपचुप मुंह में डाला, उसमें से हड्डी निकल गई। 

सुबह सज्जन सिंह वर्मा ने की पेड़ लगाओ अभियान की तारीफ, शाम होते ही कांग्रेस कार्यालय पहंचे कैलाश विजयवर्गीय, दिया निमंत्रण 

युवक ने फौरन इसकी शिकायत फूड ऑफिसर को दी। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ठेले पर रखे सामान के सैंपल लिए। टीम ने ठेले पर बाकी बचे हुए सामान को डिस्ट्रॉय कर दिया और ठेला संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m