Leptospirosis Disease News: कोरोना वायरस ने दुनिया में भारी तबाही मचाई थी. उसके बाद जो भी बीमारियां सामने आ रही हैं वो और भी ज्यादा घातक साबित हो रही हैं. ऐसे में दुनिया के तमाम स्वास्थ्य प्रमुख इन बीमारियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में एक ऐसी ही बीमारी सामने आई है, जिसने एक के बाद एक 7 लोगों की जान ले ली है. इन सभी मृतकों की मृत्यु का कारण एक ही था. वह समान लक्षणों वाली बीमारी थी. इन सभी लोगों को पहले तेज सिर दर्द हुआ, जिसके बाद नाक से खून बहने लगा और फिर इनकी मौत हो गई.

पिछले साल भी आए थे इसी तरह के मामले

मामला पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया के कजरा का है. इन मौतों के बाद वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों की नींद उड़ गई है. डॉक्टर्स इस रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने में जुटे हुए हैं. तंजानिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी तुमैनी नगू ने बीबीसी को बताया कि सरकार इस बीमारी की जांच कर रही है.

वहीं, विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि अगर किसी व्यक्ति के अंदर ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो उनसे दूरी बना लें. साथ ही लोगों से संयम बरतने को कहा है. पड़ताल में एक बात और सामने आई है कि यह बीमारी कोई नई नहीं है. पिछले साल भी जुलाई में इसी तरह के लक्षणों से तीन लोगों की मौत हुई थी. बाद में इस बीमारी की पहचान लेप्टोस्पायरोसिस के रूप में हुई.

मरने वाले लोगों में ये लक्षण पाए गए

विशेषज्ञों ने लोगों को बताया है कि यह बीमारी जानवरों के मल के संपर्क में आने से फैल रही है. यह रोग चूहों, गायों, सूअरों और कुत्तों के मल से फैल रहा है. इस बीमारी के जो लक्षण बताए जा रहे हैं. वह यह है कि इससे संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले बुखार आता है.

इसके बाद सिर दर्द होता है, नसों और जोड़ों में भी दर्द होने लगता है. आंखें लाल हो जाती हैं. भूख नहीं लग रही है, मरने वालों की मौत से पहले नाक से खून आने की शिकायत मिली है.

मृतकों की आंखें और त्वचा पीली पड़ गई थी. इन सभी लक्षणों के लिए इस रहस्यमयी बीमारी को जिम्मेदार ठहराया गया है। लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

leptospirosis Disease News

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus