नई दिल्ली. कानपुर देहात के एक गांव में विवाह कर आई विवाहिता ने 10 दिन बाद ही बेटी को जन्म दिया. इससे ससुरालीजन भौचक्के रह गए. इसके बाद नई दुल्हन पूछताछ की तो नवविवाहिता ने दो युवकों पर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने की बात कही. पीड़िता की तहरीर पर रूरा पुलिस ने दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं ससुरालियों ने अपनाने से इन्कार कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक रूरा की एक युवती की बड़ी बहन की मौत हो गई थी. इस पर युवती का विवाह घर वालों ने उसके ही जीजा के साथ तय कर दिया था. 25 मई को विवाह हुआ था. इसके बाद रविवार को चौथी पर वह ससुराल पहुंची तो पेट में दर्द होने पर घर वाले उसे अकबरपुर के एक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पता चला कि वह सात माह की गर्भवती है.
इससे ससुरालियों के होश उड़ गए. आपरेशन हुआ और बेटी ने जन्म दिया जिसकी मौत होने की बात घर वालों ने बताई. ससुरालियों ने पूछताछ शुरू की तो युवती ने बताया कि गांव का नलकूप संचालक अरूण पाल व उसके साथी विनय उर्फ रिंकू ने दुष्कर्म किया था. उन्होंने धमकाया था कि किसी से कहा तो पूरे परिवार को जान से मार देगा इससे उसने भयभीत होकर घटना नहीं बताई. गर्भवती होने पर भी बात को छिपाए रखा. वहीं सच्चाई जानने के बाद ससुरालियों ने युवती को अपनाने से इन्कार कर दिया. दोनों पक्षों में बातचीत कर हल निकालने का प्रयास चल रहा है.