कोंडागांव। तस्कर भी अजब-गजब तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास करते हैं. हरियाणा के तस्करों ने भी ऐसा प्रयास किया, जिन्होंने गांजे की तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन उनकी होशियारी कोंडागांव पुलिस के सामने धरी रह गई.

कोंडागांव पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जगदलपुर की ओर से आ रही एंबुलेंस की तलाशी ली गई, जिसमें ऑक्सीजन मॉस्क पहनकर एक मरीज लेटा हुआ था, उसके साथ दो युवक भी था. सड़क से गुजरते समय गाड़ी का ड्राइवर लगातार सायरन बजा रहा था. पुलिस ने जब एंबुलेंस को रोककर तलाशी ली तो मरीज के बिस्तर के नीचे 40 किलो गांजा बरामद हुआ. एम्बुलेंस व चारों आरोपी पानीपत हरियाणा के निवासी हैं.

बता दें कि कोंडागांव पुलिस लगातार चैकिंग कर मादक पदार्थों के परिवहन पर लगा लगाम कसने की कवायद कर रही है. बीती रात भी एक कार से एक आरोपी 38 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे रायपुर का निवासी बताया जा रहा है.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2zPFeM-U6mE[/embedyt]