चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लग्जरी वाहनों में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला तहत तिलक नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां लग्जरी वाहन में महंगी ब्रांड की शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो की मूल रूप से देवास के रहने वाले बताए जा रहे है।

उज्जैन पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़: हेलीपैड पर बिछाया गया रेड कार्पेट, CM डॉ. मोहन ने किया स्वागत

इंदौर में लग्जरी वाहन का उपयोग घूमने फिरने के साथ अवैध रूप से शराब तस्करी करने से भी जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। दो दिनों में पुलिस द्वारा दूसरी कार्रवाई करते हुए लग्जरी वाहन से अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई तिलक नगर पुलिस द्वारा की गई है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि देवास के बागली में रहने वाले देवेंद्र और वीरेंद्र को पकड़ा गया है।

इंदौर में बिना अनुमति के आयोजनों पर प्रतिबंधः कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई

इसके साथ ही वाहन से 57 लीटर शराब जब्त की गई है। फिलहाल वह शराब कहां से लेकर आए थे और किसे सप्लाई करना थी, इस विषय में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m