दिल्ली. 50 ओवर के वन डे मैच में कोई खिलाड़ी एक भी सिक्सर न लगाए तो ये चौकाने वाली बात है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने वन डे मैच में शतक और अर्द्धशतक लगाया है लेकिन एक भी सिक्सर नहीं जड़ा है. आज हम आपको ऐसे ही खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
मनोज प्रभाकर भारत
मनोज प्रभाकर ने कुल 130 इंटरनेशनल वन डे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. लेकिन इस इंडियन क्रिकेटर ने कभी भी एक दिवसीय मैच में सिक्स नहीं लगाया है.
ज्योफ्री बायकाट इंग्लैंड
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बायकाट ने अपने ODI करियर में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन वह भी कभी छक्का नहीं मार पाए.
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 : लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul ? … पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कही यह बात …
थिलन समरवीरा श्रीलंका
श्रीलंकाई बल्लेबाज थिलन समरवीरा ने अपने वन डे करियर में 53 मैच खेले हैं. 2 वन डे शतक लगाने वाले समरवीरा ने अपने एकदिवसीय करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया.
डिओन इब्राहीम जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के लिए 82 वन डे खेलने वाले डिओन इब्राहीम ने कभी सिक्सर नहीं जड़ा. ना सिर्फ अपने ODI करियर बल्कि उन्होंने टेस्ट करियर में भी कोई छक्का नहीं जड़ा है.
इसे भी पढ़ें – Last Solar Eclipse Of 2021: सूर्य ग्रहण के साथ बन रहा शनि अमावस्या का अद्भुत संयोग, शुभ फलदायक होती है इस राशियों की साढे-साती …
कैलुम फर्ग्युसन ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैलुम फर्ग्युसन के वन डे करियर में 85 का स्ट्राइक रेट है. लेकिन फिर भी वह कभी वनडे में छक्का नहीं लगा पाए.