![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। राखी सावंत और विवादों का जैसे चोली दामन का साथ है. वो जिस मुद्दे पर बात करती हैं उस पर ही विवाद खड़ा हो जाता है. अबकी बार राखी सावंत ने ऐसा कुछ बोल दिया कि छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ एफआईआर किये जाने की मांग होने लगी है.
दरअसल हैदराबाद में डॉक्टर दिशा के साथ गैंगरेप और हत्या के बाद देश भर में गुस्से की लहर है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर हर राज्य में इस जघन्य हत्याकांड को लेकर धरना-प्रदर्शन हुआ. हर किसी ने अपनी-अपनी बात रखी. जिसे मीडिया के सामने बोलने का मौका नहीं मिला उसने सोशल मीडिया के जरिये अपनी आवाज उठाई.
ऐसे में विवादों की क्वीन राखी सावंत कैसे चुप बैठती. लिहाजा उन्होंने भी अपना एक वीडियो जारी कर दिया. अपने इस विवादास्पद वीडियो में राखी ने सभी ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ अभद्र, विवादास्पद और शर्मनाक टिप्पणी कर दी. जिससे की ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सुपेला थाना में टीआई को ज्ञापन सौंप कर राखी सावंत के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.
उधर इस मामले में टीआई गोपाल वैश्य ने कहा कि राखी सावंत की शिकायत मिली है. जांच की जाएगी उसके बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lFsFT2h5ko4[/embedyt]