साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने फैंस से सोशल मीडिया (social media) के जरिए हमेशा जुड़ी रहती हैं. हर दिन वह कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं, जिस पर उनके फैंस प्यार बरसाए बिना नहीं रह पाते हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है, उसके बाद से उनके फैंस बेहद परेशान हो गए हैं.

फैंस चिंता कर रहे हैं कि आखिर सामंथा (Samantha) को क्या हो गया है? उन्होंने सोशल मीडिया में एक नहीं बल्कि कई फोटो शेयर की है. एक फोटो उन्होंने हॉस्पिटल की भी शेयर की है.

Samantha Ruth Prabhu

ऐक्ट्रेस ने कुल 10 पोस्ट शेयर किए है. पहली तस्वीर में वह मजह 16 साल की नजर आ रही है. दूसरी फोटो में उनके दो डॉगी दिखाई दे रहे हैं लेकिन तीसरी फोटो में वह अस्पताल में ऑक्सीन मास्क के साथ भी नजर आ रही है. यही फोटो देखकर फैंस अचानक चौंक गए कि ये क्या हो गया. इस फोटो में फैंस तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं और यह जानना चाह रहे हैं कि सामंथा की तबीयत फिर से खराब हो गई है क्या?

राहत की बात है कि Samantha ठीक हैं

राहत की बात यह है की डरने वाली कोई बात नहीं है. एक्ट्रेस स्वथ्य है और वह अस्पताल के भर्ती नहीं हैं. उन्होंने कुछ सबसे यादगार तस्वीरें शेयर कीं. उनकी यह फोटो ऑटोइम्यून के लिए ‘हाइपरबेरिक थेरेपी’ के दौरान की है.

एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में ‘शाकुंतलम’ रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है. इस फिल्म के बाद अब सामंथा अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर काफी चर्चा में है. इसमे सामंथा एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह तेलुगु रोमांटिक फिल्म ‘कुशी’ में भी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें-