इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से कुछ महीने पहले चंडीगढ़ गई किशोरी की अचानक तबीयत खराब हो गई. डॉक्टर को दिखाने के बाद परिवार हैरान रह गया. किशोरी 6 महीने की गर्भवती थी, जिसके बाद उसने तबीयत खराब होने पर परिवार वाले ले गए थे अस्पताल गाजियाबाद में हुए रेप के बारे में जानकारी दी.
चंडीगढ़ में ही जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को इंदिरापुरम थाने में ट्रांसफर किया गया. एसीपी इंदिरापुरम के मुताबिक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गोलू को गिरफ्तार किया है.
- पीड़िता को बयान के लिए बुलाया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- किशोरी (17) इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहकर मजदूरी करती है.
- गोलू नाम के युवक ने झांसा देकर उसके साथ रेप किया. कुछ महीने पहले पीड़िता अपनी मां और बुआ के साथ चंडीगढ़ शिफ्ट हो गई.
- पहले उसकी तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाया गया तो उसके गर्भवती होने की जानकारी हुई, जिसके बाद किशोरी ने आपबीती बताई.