लिस्बन। पुर्तगाल ने नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामले के बीच 5-11 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। ये जानकारी देश के स्वास्थ्य महानिदेशालय (डीजीएस) ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डीजीएस के हवाले से बताया कि शनिवार को करीब 41,200 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
सरकारी पूर्वानुमान के अनुसार, कुल 77,000 बच्चों को फाइजर प्रयोगशाला द्वारा बाल चिकित्सा खुराक में तैयार किए गए टीके प्राप्त होंगे जबकि दूसरी खुराक 5 फरवरी से 13 मार्च, 2022 के बीच दी जाएगी।
राज्य और स्वास्थ्य के उप सचिव एंटोनियो लेसरडा सेल्स ने कहा कि 11 साल तक के सभी बच्चे टीकाकरण केंद्रों में आ सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं। पुर्तगाल ने महामारी आपातकाल की तथाकथित रेड लाइन को पार कर लिया है, जिसमें सबसे ज्यादा 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का वर्तमान में देश में कोरोना मामलों का 20 प्रतिशत हिस्सा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अनुमानों के आधार पर हम जानते हैं कि यह वेरिएंट क्रिसमस तक 50 प्रतिशत और साल के अंत के सप्ताह में 80 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। रविवार तक पुर्तगाल में कोरोना से 18,753 मौते हुई हैं जबकि कोरोना वायरसके कुल 1,220,836 मामले सामने आए हैं।