चंडीगढ़। चंडीगढ़ में इटली से लौटा एक 20 वर्षीय युवक ओमिक्रॉन (Omicron) पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही शहर में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. वह शहर में रिश्तेदारों से मिलने आया था. हालांकि उसने वैक्सीन लगवा रखी है. स्वास्थ्य सेवा निदेशक सुमन सिंह ने मीडिया को बताया कि जीनोमिक सीक्वेसिंग के बाद उनकी रिपोर्ट शनिवार देर रात मिली और वह ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए. वह 11 दिनों से क्वारंटीन में हैं. वह 22 नवंबर को इटली से भारत आया था. अधिकारियों के मुताबिक, यात्री ने फाइजर का टीका इटली में लिया था.

PASSWORD इतना सिक्योर रखें जितनी #Vickat की वेडिंग, Delhi Police के ट्वीट में कटरीना-विक्की की शादी का जिक्र

 

पंजाब में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले

इधर पंजाब में कोरोना के केस में बढ़ोतरी लगातार जारी है. रविवार को 42 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 9 केस होशियारपुर में मिले. हालांकि रविवार को कोरोना से कोई नई मौत नहीं हुई है. 46 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी. पंजाब में एक्टिव मरीजों की संख्या 385 हो गई है. इनमें से 30 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 हजार 721 लोगों का टीकाकरण किया गया.