हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ओंकारेश्वर से 18 किलोमीटर दूर सिद्धवरकूट-ओंकारेश्वर सड़क मार्ग के वन क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आबकारी अमले ने विशेष अभियान के तहत बड़वाह क्षेत्र के मठ पलासिया, गुफा फाल्या और रावत पलासिया के जंगलों में दबिश दी। जहां नदी किनारे जंगल में आरोपी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान 150 लीटर हाथ भट्टी शराब और करीब 9,200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP में देर रात 30 IPS अफसरों के तबादले: कई जिलों के SP बदले गए, भोपाल के दो DCP का भी ट्रांसफर, एक क्लिक में यहां देखें सूची

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगल के तीन अलग-अलग स्थानों पर शराब बनाने की भट्टियां तैयार की गई थीं। आरोपी इन्हीं भट्टियों के सहारे बड़े पैमाने पर शराब का उत्पादन कर आसपास के क्षेत्रों में खपाने की योजना बना रहे थे। विभाग की त्वरित कार्रवाई से न केवल शराब उत्पादन की यह बड़ी खेप पकड़ी गई बल्कि माफियाओं का नेटवर्क भी उजागर हुआ है। इस कार्रवाई से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल में गणेश प्रतिमा पर पथराव मामले में एक्शन: विशेष समुदाय के 3 लोगों पर FIR, हिंदू उत्सव समिति ने दी ये चेतावनी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H