हरीशचंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा हो गया। पुणे से पति-पत्नी नर्मदा परिक्रमा के लिए आए थे। लेकिन स्नान करने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
ओंकारेश्वर पहुंचते ही बंद हुआ मोबाइल
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे निवासी प्रवीण वग्गा और उनकी पत्नी सुनंदा वग्गा 6 नवंबर को पुणे से ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। सुनंदा मां नर्मदा की परिक्रमा करने आई थीं और प्रवीण उन्हें ओंकारेश्वर तक छोड़ने पहुंचे थे। 7 नवंबर की सुबह ओंकारेश्वर पहुंचने के बाद से ही दोनों का मोबाइल फोन बंद हो गया।
आश्रम के पास बहता हुआ मिला महिला का शव
परिवार वालों को कुछ अनहोनी का आभास हुआ। दो दिन बाद, रविवार को एक पुरुष का शव मिला। वहीं और शुक्रवार को खरगोन जिले के कोठावा आश्रम के पास महिला का शव नर्मदा में बहते हुए मिला।
पुणे में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे दोनों
मृतिका के भाई उमेश वग्गा ने दोनों शवों की पहचान की। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी पुणे में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे। उनकी 19 साल की बेटी फिलहाल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। जिसे अब तक इस दुर्घटना की सूचना नहीं दी गई है।
पत्थरों के बीच मिला पुरुष का शव
ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोक सिंधिया के अनुसार, पति-पत्नी सुबह-सुबह स्नान के दौरान नर्मदा स्नान करने नर्मदा घाट पहुंचे थे। महिला का शव धार में बहकर बड़वाह कोठावा पहुंच गया, जबकि पुरुष का शव ओंकारेश्वर में ही पत्थरों के बीच फंसा मिला।
ओंकारेश्वर श्मशान घाट पर हुआ प्रवीण का अंतिम संस्कार
परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के प्रवीण का अंतिम संस्कार ओंकारेश्वर श्मशान घाट पर किया गया। वहीं सुनंदा का शव बड़वाह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद सुरक्षित रख दिया है।
आस्था की यात्रा बनी अंतिम यात्रा
मां नर्मदा की परिक्रमा का आह्वान श्रद्धा से भरा होता है पर श्रद्धा के साथ सावधानी भी उतनी ही जरूरी है। नर्मदा की पवित्र धारा ने इस बार दो भक्तों को सदा के लिए अपनी गोद में समा लिया। पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आई दंपत्ति ने नहीं सोचा होगा कि आस्था की यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

