सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में आधुनिक तरीके से की जा रही खेती की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसानों ने उनसे मुलाकात के दौरान अपनी मांगें रखी हैं, जिन पर काम करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. यह कमेटी प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.
छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है, लेकिन सब्जियों का आधुनिक तरीक़े से उत्पादन किया जा रहा है. आज मैं किसानों के बीच गया, देखा जमीन के अंदर एक और जमीन के ऊपर उसी पौधे में दूसरी सब्जी लगाई गई है.

किसानों से चर्चा के दौरान उनकी रखी गई मांगों की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों ने हाईटेक मंडी और शोध की मांग की है. हमारे साथ भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक थे. एक अच्छी किस्म के धान कैसे लाए? बीमारियां कब लगती हैं? बीमारी के पहले कैसे रोकथाम किया जाए? इस पर विमर्श किया गया.
कृषि मंत्री ने कहा कि धान के बाद खेत खाली होता है, उसमें अब दलहन लेने का फ़ैसला सरकार ने लिया है. सरकार उचित मूल्य में खरीदेगी. मूंगफली पर अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर अगले सप्ताह टीम गठित होगी. प्रदेश सरकार के साथ मिलकर कमेटी काम करेगी. किसानों की जितने भी मांगें हैं, जितनी भी समस्या है, और अच्छा क्या हो सकता है, इस पर काम किया जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग़रीबों को आवास से पिछले सरकार ने वंचित कर दिया गया था. अब सभी को आवास दे रहे हैं. हमारा संकल्प है प्रदेश में सभी ग़रीब का अपना छत होगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत काम दिया गया है. पीएम जनमन के तहत लगातार काम जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


