लखनऊ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहा होने के बाद आज अपना इस्तीफा देने की घोषणा की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इसे जनता की सहानुभूति बटोरने का एक प्रयास करार दिया है.
ओम प्रकाश राजभर ने केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा को ‘ड्रामा’ बताते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल यह दिखाना चाहते हैं कि उन्होंने जनता के हित में इस्तीफा दिया है. उनका मकसद 2025 के चुनावों के मद्देनजर जनता की सहानुभूति हासिल करना है. वे इस्तीफा देंगे और चुनाव आयोग से तुरंत चुनाव कराने की मांग करेंगे. इसके बाद वे यह दावा करेंगे कि उन्होंने जनता के लिए यह कदम उठाया है और केंद्र सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है.”
इसे भी पढ़ें – मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी पार्षद को बदमाशों ने गोली मारी, हमलावर कौन? तलाश में जुटी पुलिस
रविवार को जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. अब दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी मर्लेना संभालेंगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक