चंडीगढ़/जालंधर. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और केजरीवाल 11 फरवरी को गुरू अमरदास थर्मल प्लांट राज्य के लोगों को समर्पित करेंगे. बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने यह जानकारी दी. बिजली मंत्री ने कहा कि अब जीवीके पावर (गोइन्दवाल साहिब) लिमिटेड का ताप बिजली घर पूरी तरह से पंजाब सरकार की सम्पत्ति है.
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ जीवीके पावर (गोइन्दवाल साहिब) लिमिटेड द्वारा किए गए 3000 करोड़ रुपए की देनदारी वाले केस खत्म हो जाएंगे. इस तरह राज्य के लोगों को करीब अभी भी अप्रयक्त पड़ी है.किसी भी तरह के बिजली दरों के अचानक वृद्धि वाले झटकों से राहत मिलेगी. बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इससे जहां राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मुहैया करने में मदद मिलेगी, वहीं बिजली की उपलब्धता में भी सुधार होगा.
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा किकहा कि इस प्लांट को किफायती ढंग से चलाने के लिए पछवाड़ा खादान से कोयला मुहैया करवाने के लिए केंद्रीय बिजली मंत्रालय के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य को लगभग 300 करोड़ रुपए की बिजली घर के पास करीब 1100 एकड़ जमीन है, जिसमें से 700 एकड़ जमीन प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा चुकी है, और 400 एकड़ के करीब अभी भी उपयुक्त पड़ी है.
- तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को बताया 20 साल पुराना बीज, कहा- अब समय आ गया है कि नए ब्रांड का बीज रोपा जाए, ताकि आने वाले…
- सहकारी बैंक में कैश की कमी से भड़के किसान: कार्यालय के बाहर किया चक्का जाम, सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार
- Kitchen Tips: ठंड जाने से पहले मटर को इन तरीकों से कर लें साल भर के लिए स्टोर, लंबे समय तक स्वाद रहेगा बरकरार…
- HMPV को लेकर छत्तीसगढ़ सतर्क, सुझाव और दिशा निर्देश तैयार करने तकनीकी समिति का किया गठन
- शक की चिंगारी ने मोहब्बत में डाला खलल : कभी साथ रहने की दोनों ने खाई थी कसमें, अब शादी से किया इंकार, तो प्रेमी ने प्रेमिका के घर को लगा दी आग