दंतेवाड़ा। 70वें संविधान दिवस पर जिले के गीदम में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जवॉगा गीदम कैम्प में किया गया. जवानों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे इस विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए.

संविधान दिवस के मौके पर जितेन्द्र सिंह यादव, कमांडेण्ट, मृत्युंजय कुमार, उप कमांडेंट, डॉ. विजयकिशोर रेड्डी, चिकित्साधिकारी ने 231 बटालियन के सभी जवानों, उनके परिवार के सदस्यों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी.

इस मौके पर बटालियन मुख्यालय के साथ-साथ आस्था विद्या मन्दिर, जावंगा में भी समारोह काआयोजन किया गया. इस मौके पर जितेन्द्र सिंह यादव कमांडेन्ट ने संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए संविधान को सर्वोपरि सम्मान देने तथा मौलिक अधिकार केसाथ- साथ मौलिक कर्तव्यों को भी पालन करने का आग्रह किया उन्होंने संविधानके उद्देशिका को पढ़ा तथा साथ में जवानों तथा स्कूली बच्चों ने भी इसे दोहराया.

कम्पनी लोकेशन कोण्डापारा, कमलपोस्ट एवं कोण्डासावली में भी इसका आयोजन किया गया. सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संविधान दिवस के मौके पर स्कूलीबच्चों को संविधान के महत्व को बताया गया.