रायपुर. भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में सोमवार को रात्रिकालीन कार्यक्रम के क्रम में आत्म उर्ध्वारोहण की अमर गाथा- महावीर का आयोजन हुआ. नाटिका में वर्धमान कैसे बने महावीर और उन्होंने क्या-क्या उपसर्ग सहन किया. भगवान के जन्म के पहले उनके कर्म और जन्म के बाद उनको क्या-क्या उपसर्ग मिले यह दृश्य मंच पर देखने को मिला और लोग मंत्रमुग्ध हो गए. तेरापंथ महिला मंडल की इस प्रस्तुति को लोगों ने खूब पसंद किया.

भगवान महावीर के अनसुने प्रसंगों पर गीत की प्रस्तुति
हिला मंडल की प्रस्तुति में भगवान महावीर के त्याग को जीवंत किया गया, जिससे वे वर्धमान से महावीर बने. नाटिका और गीत के माध्यम से महिला मंडल में अपने बनाए खुद के गीत “भगवान के कृतित्वों का केवल नहीं गुणगान है, यह कथा कैसे बने, महावीर इसका ज्ञान है” की प्रस्तुति दी. इस गीत में भगवान महावीर की कथा और उनके अनसुने प्रसंगों का वर्णन किया गया.

भगवान महावीर को अपने साधना काल में कई उपसर्गों का सामना करना पड़ा, जिनमें शूलपाणी यक्ष का उपसर्ग, ग्वाले का उपसर्ग और गोशालक का उपसर्ग शामिल हैं. इन सभी उपसर्गों का जीवंत मंचन आज दादाबाड़ी में किया गया. नाटिका में नृत्य, ड्रामा, डायलॉग के माध्यम से कलाकारों ने अभिनय किया और मंच के स्क्रीन पर भी नाटिका के कुछ प्रसंग चल रहे थे.
महिला मंडल की ओर से मंगलाचरण, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई और अंतिम में परिषद की महिलाएं और जन्म कल्याणक समिति के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा आदि मौजूद रहे.
विश्व नवकार महामंत्र दिवस : विश्व भर में होगा नवकार मंत्र का जाप
पूरे विश्व में 9 अप्रैल 2025 को “विश्व नवकार महामंत्र दिवस” को बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) द्वारा एक विशेष भव्य आयोजन का आयोजन किया गया है. यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, बल्कि मानवता के कल्याण और विश्व शांति की दिशा में एक सार्थक पहल भी है.
JITO के चेयरमैन तिलोकचंद बरडिया ने बताया कि नवकार महामंत्र केवल जैन धर्म के अनुयायियों के लिए नहीं, बल्कि यह समस्त मानवता के कल्याण का मार्गदर्शक मंत्र है. यह दिव्य मंत्र शांति, सकारात्मकता और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है, जो जीवन को संतुलित और समृद्ध बनाने की शक्ति रखता है. इस अवसर पर विश्वभर में लोग एक साथ नवकार महामंत्र का जाप करेंगे और संपूर्ण जगत की शांति एवं समृद्धि की कामना करेंगे.
इस पुण्य अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड, रायपुर में किया जाएगा. कार्यक्रम का समय सुबह 07:02 बजे से 09:36 बजे तक निर्धारित है. लोगों से इस महान अवसर का हिस्सा बनने और नवकार महामंत्र का जाप करने की अपील की गई है.
सत्ती बाजार : प्रभात फेरी में बच्चों ने दिया महावीर स्वामी का संदेश
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर सोमवार को सुबह 6.30 बजे सत्ती बाजार में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. भगवान महावीर स्वामी का संदेश लेकर बच्चे उनके जीवन पर आधारित विभिन्न वेशभूषा धारण किया. प्रभात फेरी तत्पर काम्पलेक्स, कैलाशपुरी से ब्राम्हणपारा और श्री चंद्रप्रभु चैत्यालय लखेरोली मंदिर, नयापारा होते हुए श्री अम्बा देवी मंदिर सत्ती बाजार तक निकाली गई. बच्चों ने फैंसी ड्रेस के दौरान पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया.

अम्बा मंदिर में 31 लोगों ने किया रक्तदान
भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर सत्ती बाजार स्थित अम्बा मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 31 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया. समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने बताया कि 15 दिवसीय रक्तदान शिविर में इकट्ठा होने वाले ब्लड यूनिट को ब्लड बैंक, समाजसेवकों और एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा.
महावीर की वाणी पिंटू स्वामी की जुबानी, आज
भगवान महावीर जन्म कल्याणक कल्याण महोत्सव समिति की ओर से महावीर की वाणी पिंटू स्वामी की जुबानी का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें भजन गायक परम गुरु भक्त पिंटू स्वामी (सिद्धार्थ डागा) 8 अप्रैल मंगलवार रात 8:08 पर अपनी संगीत में प्रस्तुति देंगे.
आज 8 अप्रैल को समरथ महिला मंडल द्वारा एक पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे समरथ भवन में आयोजित होगा, जो रामकृष्ण हॉस्पिटल के पास स्थित है. स्पर्धा में विभिन्न प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है, और आयोजन का उद्देश्य रचनात्मकता को बढ़ावा देना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें