Pashupati Paras News: आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस ने आज सोमवार (14 अप्रैल) को अंबेडकर जयंती के अवसर पर बापू सभागर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार को दलित विरोधी बताया. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, आज से एनडीए से हमारी पार्टी का कोई नाता रिश्ता नहीं है.

रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग

संबोधन के दौरान पशुपति पारस ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कहा कि, यह भ्रष्टाचारी और दलित विरोधी सरकार है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, सदन में अंबेडकर साहब को अपमानित करने का काम किया गया. इस दौरान पशुपति पारस ने स्व० रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की बड़ी मांग कर दी.

उन्होंने कहा कि, मैं आज यही घोषणा करने के लिए आया था कि आज से एनडीए से हमारा कोई संबंध नहीं है. हम सभी 243 सीटों पर अपनी पार्टी की तैयारी करेंगे और हमारे कार्यकर्ता घूम-घूमकर संगठन को मजबूत करेंगे. चुनाव के समय में जो हमें सम्मान देगा, उसके साथ हम जाएंगे और यह अकेले फैसला नहीं लेंगे. हमारे पार्टी के सभी नेता लोग मिल बैठकर यह तय करेंगे कि किसके पास जाना है, लेकिन अभी हम सभी सीटों पर तैयारी करेंगे.

‘दलित और गरीब को छुड़वाने का करेंगे काम’

वहीं पूर्व सांसद प्रिंस राज ने कहा कि, हमारी सरकार बनेगी तो पहली कलम से उन दलित और गरीब को जेल से छुड़वाने का काम करेंगे, जिन्हें नीतीश सरकार में शराबबंदी के नाम पर जेल भिजवा दिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आप भीम संवाद कर रहे हैं और शराबबंदी के नाम पर दलितों को जेल भेज रहे हैं. प्रिंस राज ने कहा कि दलितों पर जुल्म किया जा रहा है. उनका यह शराबबंदी कानून नहीं दलित विरोधी कानून है.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: जानें अब कैसी लालू यादव की तबीयत? दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने बताया अभी और कितने दिनों तक चलेगा इलाज