कुंदन कुमार, पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर आने वाले हैं. इस दौरान मिथिलांचल समेत प्रदेश को कई बड़ी सौगात में मिलेगी. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के द्वारा जयनगर और पटना के बीच नमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो जयनगर से पटना के बीच चलेगी.
जयपुर से पटना के बीच चलेगी नमो भारत ट्रेन
नमो भारत ट्रेन 4:30 से 5 घंटे में जयनगर से पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में करीब 1000 यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं. इसकी सभी बोगी वातानुकूलित होगी. वहीं, इस नमो भारत ट्रेन की परिचालन गति 160 किलोमीटर होगी. हालांकि औसत गति करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा ही होगा. यह ट्रेन जयनगर से मधुबनी, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए पटना आएगी.
जयनगर से पटना के बीच चलने वाली इस नमो भारत ट्रेन के परिचालन का समय-सारणी भी निर्धारित कर दी गई है. यह ट्रेन सुबह करीब 5:00 बजे जयनगर से खुलेगी और 10:00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं पटना से शाम करीब 6:00 बजे खुलेगी और करीब 11:00 बजे जयनगर पहुंचेगी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे नेता
बता दें कि 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस है. इस अवसर पर पीएम मोदी मधुबनी के झंझारपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह बिहार को कई बड़ी सौगात देने का काम करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पार्टी नेता और कार्यकता जुटे हुए हैं. चुनावी साल में पीएम मोदी का यह दौरा एक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले दिनों केंद्रीय कृषी मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पटना पहुंचे थे और उन्होंने तमाम नेताओं से मिलकर कार्यक्रम की समीक्षा की थी.
ये भी पढ़ें- NDA सरकार के खिलाफ भाकपा माले का हल्लाबोल, वक्फ संशोधन कानून के विरोध में 3 मई को पूरे बिहार में करेगी प्रदर्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें