एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं. दोनों ने 2021 में अपने रिश्ते का खुलासा किया था. अर्सलान गोनी (Arslan Goni) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. अर्सलान के बर्थडे पर सुजैन खान (Sussanne Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस पोस्ट की खास बात ये है कि इस पर सुजैन खान (Sussanne Khan) के एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी कमेंट किया है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है. सुजैन ने अपने इस पोस्ट में उनकी और अर्सलान की कई प्यारी-प्यारी और कोजी फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को अपनी ‘जान’ बताया और लिखा कि जिंदगी में उनके सिवा कुछ और नहीं चाहिए. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
सुजैन ने अर्सलान के लिए किया रोमांटिक पोस्ट
पोस्ट शेयर करते हुए सुजैन खान (Sussanne Khan) ने लिखा कि ‘मुझे जिंदगी में बस तुम्हारा साथ चाहिए… हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरी जान, मेरे प्यार. तुमने हर दिन मुझे इस दुनिया की सबसे खुश इंसान बनाया है. हर दिन मैं ये दुआ करती हूं और जानती हूं कि अब से तुम्हारा सबसे अच्छा वक्त और जिंदगी के सबसे अच्छे दिन शुरू हों और ये अनंत काल से भी ज्यादा चलें. मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करती हूं और उससे भी ज्यादा’. उनके इस पोस्ट पर ऋतिक के अलावा यूजर्स भी रिएक्शन्स दे रहे हैं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
ऋतिक ने किया सुजैन के पोस्ट पर कमेंट
सुजैन खान (Sussanne Khan) के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त’. अर्सलान ने भी ऋतिक के कमेंट का रिप्लाई करते हुए उनको धन्यवाद दिया है. इस पोस्ट पर कई सिलेब्रिटीज ने अर्सलान को बधाई दी है. वहीं, ऋतिक के फैंस भी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वो ऋतिक को चिढ़ाने के लिए ऐसा कर रही हैं?’. एक और यूजर ने लिखा, ‘ऐसा कहने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए’. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘वे एक हेल्दी रिलेशनशिप में हैं’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक