रायपुर। असम के शिवसागर की कांग्रेस की आमसभा में एक मौका ऐसा आया जब राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थाप दे रहे थे और मैदान पर मौजूद हज़ारों लोग झूमने लगे.
दरअसल, सीएए के खिलाफ रहने का राहुल गांधी ने साफ संदेश दे दिया.कांग्रेस ने असमिया कंपोजर अजय फुकरे के सीएए के खिलाफ बने गाने का परफॉर्मेंस कराया. इस गाने को सुनते ही वहां मौजूद तमाम जनता उत्साह से लबरेज हो गई. जनता ने गाने पर झूमना शुरु कर दिया दूसरी तरफ मंच पर भी नेताओं का उत्साह चार गुणा बढ़ गया. मंच पर मौजूद राहुल गांधी, भूपेश बघेल समेत नेताओं ने गाने पर हाथ से थाप देना शुरु किया. इसके बाद वे सभी लोग अपनी जगह से उठकर मंच के सामने आ गए. जब तक ये गाना बजता रहा, समा बंध गया.
देखिए वीडियो- राहुल की थाप, जनता का उत्साह
अजय फुकरे इस चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. वे जगह-जगह इसी गाने को गाकर लोगों को सीएए के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ लामबंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस गाने को असम की जनता का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. अजय फुकरे से बात की हमारे राजनीतिक संपादक रुपेश गुप्ता ने सीएए के खिलाफ गाने वाले अजय फुकरे से खास बातचीत –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-omg21R_lXs[/embedyt]