फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश में माफिया-बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अभी हाल में हापुड़ के एसपी से ही फिरौती मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसी बीच एक और गजब मामला सामने फर्रुखाबाद से सामने आया है. यहां कैदी ने जेलर को ही धमकी दे दिया. फर्रुखाबाद जेल में तलाशी लेने पर तिलमिलाये बंदी नें जेलर को देख लेनें की धमकी दी है. इसके बाद जेलर नें इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

दरअसल, पूरा मामला फर्रुखाबाद के केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ का है. जहां जेलर बद्री प्रसाद ने एक FIR दर्ज कराया है. जेलर बद्री प्रसाद के मुताबिक उन्हें सेंट्रल जेल में मोहल्ला लवायन कलां का रहने वाला विचाराधीन बंदी दिलीप मिश्रा ने धमकी दी. थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज का ये बंदी उच्च सुरक्षा बैरक द्वितीय में बंद है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

जेलर के मुताबिक बीते 18 अप्रैल 2023 को बंदी दिलीप विशेष न्यायाधीश गैगेस्टर एक्ट प्रयागराज के समक्ष पेशी पर गया था. उसी समय रात में लगभग 11.25 बजे वह पेशी से वापस लौटा. इस दौरान गेटकीपर मोहित तिवारी द्वारा उन्हें फोन पर बताया गया कि विचाराधीन बंदी दिलीप मिश्रा पेशी से वापस आ गया है.

इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक की पत्नी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

जिसके बाद जेलर ने चीफ हेड वार्डर सतेन्द्र सिंह और हवलदार शिव कुमार मौर्य, हेड जेल वार्डर को बुलाकर अपने सामने तीसरे गेट पर CCTV कैमरे के सामने बंदी दिलीप मिश्रा की तलाशी कराई. इस दौरान बंदी दिलीप मिश्राने तलाशी का विरोध किया और लोगों के साथ अभद्रता करने लगा. जिसके बाद उसकी तलाशी लेकर उसे जेल में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: इन दो जिलों के दौरे पर सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

जेलर ने बताया कि बंद की नियंत्रण कक्ष पर दोबारा की तलाशी ली गई. जहां वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचकर काफी समझाया. इसी बीच दिलीप मिश्रा ने चिल्लाते हुए कहा कि मैं तुमको छोडूंगा नहीं. मैं सब जानता हूं कि तेरे दो बच्चे हैं. और वह कहां रहते हैं. बंदी द्वारा यह भी कहा गया कि मैं तुम्हारे ऊपर झूठा आरोप लगाकर हाईकोर्ट में खिचवा लूंगा. तुमने मेरे साथ ठीक नहीं किया है. मामले में कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें मामले में 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.