नितिन नामदेव, रायपुर. शराबबंदी का वादा कर कांग्रेस द्वारा गंगाजल की झूठी कसम वाले बीजेपी के आरोप को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गंगाजल लेकर किस चीज पर शपथ खाई थी? मैनें आज तक कभी गंगाजल लेकर कसम नहीं खाई. शराबबंदी को लेकर गंगाजल की कसम नहीं खाई गई थी. एक वाक्या हुआ था जब कसम खाई गई थी, क्या हुआ था मुझे याद नहीं क्योंकि उस वक्त मैं मौजूद नहीं था.

बीजेपी के आरोप “आम जनता को परेशान कर रहे राहुल गांधी” पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि किसानों ने राहुल गांधी को खुलकर अपनी बातें बताई. राहुल गांधी ने किसानों से भाव पूछा, उन्होंने सभी बातें साझा की. किसानो ने बताया कि अब वे कर्ज से मुक्त हैं. उनके पास कोई कर्ज नहीं है. धान के सही दाम उन्हें मिल रहे हैं.

प्रियंका गांधी के दौरे और उनके द्वारा संभावित घोषणाओं पर सिंहदेव ने कहा कि हम एक सोच को लेकर चल रहे हैं. लोगों को घोषणा पत्र का इंजतार है. पिछले चुनाव में भी हमने घोषणाएं की थी, एक-एक कर हाईकमान से अनुमति लेकर घोषणाएं की जाएंगी.

अरुण साव का बयान “कांग्रेस जहां भी जा रही जनता उन्हें दौड़ा रही वे डर की वजह से घोषणाएं कर रहे”, इस सिंहदेव ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मुझे 5 साल हो गए हैं, अभी तक किसी ने नहीं दौड़ाया, अरुण साव को कौन दिख गया, जिन्हें दौड़ाया जा रहा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के राहुल गांधी से हिसाब मांगने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हम हिसाब देने ही लोगों के बीच में जा रहे हैं. बहुत महत्वपूर्ण चीजे हमने की है. जिन बातों की घोषणाएं नहीं की, वो भी पूरा कर रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें