उत्तर प्रदेश में साल 2014 और 2019 का प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी नहीं दोहरा पाई. बहुमत के जादूई आंकड़े 272 से पीछे रह जाने में उत्तर प्रदेश के योगदान को माना जा सकता है. यहां पर आधे से अधिक सांसदों की हार ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. लेकिन अभी तक चुनावी नतीजों को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसी बीच अयोध्या-फैजाबाद सीट पर बीजेपी की हार को लेकर तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का एक वीडियो सामने आया है.

दरअसल, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज बीते दिन पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम से पहले रामभद्राचार्य ने अयोध्या में हुई बीजेपी प्रत्याशी की हार पर भी प्रतिक्रिया दी. अयोध्या सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को वोट न देने वालों को उन्होंने मंथरा के वंशज बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ 5 साल चलेगी.

‘…तो इसलिए UP में हारी BJP’, Ayodhya हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बता दिया हारने का कारण!

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने मीडिया से बातची में कहा कि वह नरेंद्र मोदी पहले से भी अच्छा कार्य करेंगे. अयोध्या में बीजेपी प्रत्याशी की हार पर उन्होंने कहा, ”मंथरा के वंशज थे, जिन्होंने नहीं दिया वोट.” बीजेपी के 400 पार नारे पर उन्होंने कहा कि ”बहुमत में तो आ गई सरकार की नहीं. मैं गारंटी देता हूं ये सरकार पांच साल चलेगी.”

सपा प्रत्याशी ने 50 हजार से अधिक वोटों से हराया

गौरतलब है कि अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने लल्लू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. जबकि समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन की ओर से अवधेश प्रसाद को टिकट किया था. 4 जून को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी के कैंडिडेट को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. सपा के अवधेश प्रसाद ने उन्हें 54 हजार 567 वोटों से हरा दिया.

अयोध्या से BJP के हारने पर क्यों भड़क गए हनुमान गढ़ी के महंत ? अयोध्यावासियों को लेकर कह दी बड़ी बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H