लखनऊ. संसद में जाति को सियासत तेज हो गई है. विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर की टिप्पणी में सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हुई तो बवाल मच गया. अब इस मसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती का भी बयान आ गया है. मायावती ने X पर पोस्ट कर संसद में जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस व बीजेपी में जारी तकरार को नाटकबाजी करार दिया है.
मायावती ने पोस्ट करते हुए लिखा, ”कल संसद में ख़ासकर जाति व जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आदि में जारी तकरार नाटकबाज़ी तथा ओबीसी समाज को छलने की कोशिश, क्योंकि इनके आरक्षण को लेकर दोनों ही पार्टियों का इतिहास खुलेआम व पर्दे के पीछे भी घोर ओबीसी-विरोधी रहा है. इन पर विश्वास करना ठीक नहीं.”
धर्मांतरण पर योगी सरकार बना रही सख्त कानून, जानिए नए विधेयक में किस जुर्म के लिए कितनी होगी सजा
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, ”बीएसपी के प्रयासों से यहाँ लागू हुई ओबीसी आरक्षण की तरह ही राष्ट्रीय जातीय जनगणना जनहित का एक ख़ास राष्ट्रीय मुद्दा, जिसके प्रति केन्द्र को गंभीर होना जरूरी. देश के विकास में करोड़ों ग़रीबों-पिछड़ों व बहुजनों का भी हक, जिसकी पूर्ति में जातीय जनगणना की अहम भूमिका.”
आजम खान से जुड़े चर्चित डूंगरपुर मामले में फैसला आज, कोर्ट में पूरी हो चुकी है बहस
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला यह है कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे नेता लगातार जातीय जनगणना (Caste census) की मांग कर रहे थे. इसी मुद्दे पर संसद में भारी हंगामा हो गया. लोकसभा में बजट पर जारी चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ऐसी टिप्पणी कर दी जिस पर विवाद हो गया है. उन्होंने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है, वो गणना की बात करता है. उनके इस बयान के बाद लोकसभा में हंगामा हो गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक