रायपुर. छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे के कामकाज पर लगातार सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. हाल ही गृहमंत्री ने पंडरिया विधानसभा में कांग्रेस के कामकाज को लेकर सीएम भूपेश बघेल को चुनौती दी थी, जिसे भूपेश बघेल ने स्वीकार करते हुए ट्वीट कर अमित शाह की चुनौती को ही चुनौती दे दी है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, गृहमंत्री अमित शाह जी! जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे, उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है. आपने तो अभी तक मंच, तारीख, समय नहीं बताया है लेकिन जनता ने मंच तैयार कर लिया है. आप तारीख और समय बता दीजिए.
वहीं अमित शाह की चुनौती को लेकर हाल ही में भूपेश बघेल ने एक ट्वीट और किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, आपकी चुनौती स्वीकार है अमित शाह जी! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूं. 15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस. छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें