रायपुर. पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे की मुश्किलें बढ़ सकती है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को लेकर चौबे के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है. हमने पहले भी कहा है कि इस तरह के बयान नहीं आनी चाहिए. रविंद्र चौबे के मामले में पार्टी अपने स्तर पर विचार कर निर्णय लेगी. बैज के इस बयान से हाईकमान तक मामले की शिकायत के संकेत मिल रहे हैं.

बैज ने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कलेक्टिव लीडरशिप के साथ प्रदेश में सत्ता के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जब दो बैठकें हुई थी तब स्पष्ट कहा गया था कि कलेक्टिव लीडरशिप के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी. अब भी लड़ा जा रहा है.
चौबे ने कहा था – जनता चाहती है भूपेश बघेल ही करें प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व
बता दें कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने बघेल के जन्मदिन पर रायपुर में मंच से बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता चाहती है कि कांग्रेस की कमान भूपेश बघेल संभालें. उन्होंने दावा किया कि “अगर कोई 2028 में फिर से किसान की सरकार बना सकता है तो वह केवल भूपेश बघेल ही हैं.”
भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है जैम पोर्टल
जैम पोर्टल को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा, पारदर्शिता के नाम पर जैम पोर्टल लाया गया था पर जैम पोर्टल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. 5 लाख की टीवी, 1400 का ट्रैक सूट 2500 में खरीदी, 32 हजार की जग खरीदी की गई है. सरकार को जैम पोर्टल तत्काल बंद करना चाहिए. दो साल में जितनी भी खरीदी हुई है सभी की जांच होनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें