शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश का खजुराहो देश दुनिया में अपनी पहचान का मोहताज नहीं है, यहां आकर दुनियाभर के लोग आनंद महसूस करते हैं साथ ही ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार भी करते हैं। लेकिन लोगों के चेहरों पर पसीना तब आ जाता है जब यहां आकर वह खुद को घिरा हुआ महसूस करते हैं। वहीं गो इंडिगो फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग बाद होने से खजुराहो ट्रेवल एजेंट परेशान हैं। जिसे लेकर खजुराहो सांसद ने कहा टेक्निकल इशू के कारण ऐसा हो रहा है।

Indore Zoo में दिखेगा अफ्रीकन जेब्रा: एनिमल जू एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत हुई डील, बदले में गुजरात को दिया व्हाइट टाइगर

दरअसल, 19 जनवरी से खजुराहो वाराणसी के बीच उड़ने वाली गो इंडिगो फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होने के बाद से खजुराहो ट्रेवल एजेंट परेशान है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन खजुराहो कि माने तो इंडिगो की आखिरी फ्लाइट 18 जनवरी को वाराणसी से खजुराहो आएगी। वहीं जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा से फ्लाइट के बंद होने का सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि, इस बारे में मेरी बात हुई है, कुछ टेक्निकल इशू है जिसे कारण बुकिंग नहीं हो रही है।

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर 2 धड़ों में बंटा संत समाज, सवाल उठाने वाले शंकराचार्यों पर संतों ने किया पलटवार

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की है। चिंता कि कोई बात नहीं है। उन्होंने ने कहा फ्लाइट्स कनेक्ट होगी और इस कनेक्टिविटी के साथ खजुराहो के टूरिज्म को चार चांद लगाने का हम भी मिलकर काम करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus