लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आठ साल पूरे हो गए हैं. सरकार के लोग अपनी उपलब्धियां गना रहे हैं. सीएम ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में 8 सालों में हुए विकासकार्यों समेत अन्य कामों की जानकारी दी. तो वहीं अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. जिसमें उपमुख्यमंत्री तो कानून की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : क्या यही जीरो टॉलरेंस है योगी जी? राजधानी में युवती से रेप और हत्या को लेकर अखिलेश ने सरकार पर लगाए आरोप, बोले- जो हुआ पुलिस उसे छिपा रही
मीडिया से चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था विगत 8 सालों से देश में नंबर एक पर है. अपराधी थर-थर कांप रहे हैं. भय मुक्त शासन का जो नारा भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में दिया था, आज हम कह सकते हैं कि जन-जन में सरकार का भरोसा है, कानून पर भरोसा है. लोग अमन-चैन के साथ अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘योगीराज’ में बेटियों पर जुल्म और सिर्फ जुल्म! 11 साल की बच्ची से दरिंदगी, मामला जानकर दहल उठेगा दिल…
यूपी में आमूलचूल परिवर्तन हुआ- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में, औद्योगिकरण के मामले में नंबर एक पर है. इन आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में आमूलचूल परिवर्तन हो चुका है और तेजी के साथ प्रगति हो रही है. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और उन पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें : प्लांट लगाने के बदले कमीशन! IAS पर हुई कार्रवाई को लेकर अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा
विपक्ष जाति, गुंडागर्दी की राजनीति करता रहा- डिप्टी सीएम
ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष केवल जाति की राजनीति करता रहा, गुंडागर्दी की राजनीति करता रहा, भाई-भतीजावाद की राजनीति करता रहा. अपराधियों की पौबारह थी. समाजवादी पार्टी को जनता ने नकार दिया है. उनका उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से सफाया हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें