कपिल शर्मा, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड ड्यूटी का समय पूरा होने पर टिमरनी में अप ट्रैक पर गाड़ी को छोड़कर चले गए। इस दौरान रेलवे क्रासिंग का गेट 16 घंटे से बंद होने पर राहगीरों व स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

MP खदान हादसा: 3 और लोगों के दबे होने की आशंका, SECL की टीम रेस्क्यू में जुटी, कल 4 युवकों की हुई थी मौत

हरदा के टिमरनी रेल्वे स्टेशन पर आए दिन मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड गाड़ी छोड़ कर चले जाते हैं और यह गाड़ी 16 से 18 घंटे तक खड़ी रहती है, जिससे आमजन के साथ स्कूली बच्चे और मरीजों को बहुत परेशानी होती है। मजबूरी में खड़ी ट्रेन के नीचे से जान जोखिम में डालकर राहगीर निकलते हैं।

MP के मुरैना में सुखोई और मिराज विमान क्रैश: आपस में टकराने से हुआ हादसा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने अफसरों से ली जानकारी, CM शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख

टिमरनी रेल्वे स्टेशन के गेट नंबर 208 के दोनों ओर रात भर से लंबा जाम लगा हुआ है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर रेल्वे विभाग इतनी बड़ी लापरवाही पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं करता है। या तत्काल दूसरी व्यवस्था क्यों नहीं जुटा पाता। टिमरनी रेलवे स्टेशन मास्टर रेलवे मिथुन सरोदे ने बताया कि ड्राइवर के 11 घंटे की ड्यूटी पूर्ण होने पर वो मालगाड़ी को छोड़ कर घर चले गए हैं। दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था की गई है।

MP में 4 युवकों की मौत के बाद जागा प्रशासन: TI और ASI लाइन अटैच, कबाड़ी के ठीहे पर पुलिस का छापा, बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ जब्त

24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

हरदा में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिला मुख्यालय में चोरों ने 24 घंटे मे दो बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। विगत गुरुवार- शुक्रवार की रात पुलिस लाइन में 12 पुलिसकर्मियों के ताले टूटे थे। उसके अगले दिन शुक्रवार-शनिवार की रात फिर एक किराना व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर चोर 70 से 80 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus