ओटीटी (OTT) की फेमस वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) के पहले पार्ट ने आज अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं. प्राइम वीडियो पर 3 अप्रैल 2020 को पहली बार स्ट्रिम हुए इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला हैं. वहीं, अब पंचायत (Panchayat) की रिलीज के 5वीं एनिवर्सरी पर मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के चौथे सीजन की रिलीज की डेट का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि पंचायत (Panchayat) के चौथे सीजन को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस को खुशखबरी देते हुए मेकर्न ने पंचायत (Panchayat) की रिलीज के 5वीं एनिवर्सरी पर बताया है कि चौथा सीजन प्रीमियर 2 जुलाई 2025 को होने वाला है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें जितेंद्र, जिया मानेक (गोपी बहू), वायरल सनसनी दर्शन मगदुम जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया है: ‘मीटिंग मीटिंग कब? अंत तक देखें’. इस फेमस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में पूराने कलाकारों की वापसी होने की उम्मीद है. जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा का नाम शामिल हैं.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

बता दें कि पंचायत (Panchayat) एक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हुए लड़के अभिषेक की कहानी है, जो नौकरी की कमी के कारण फुलेरा गाँव का पंचायत सचिव बन जाता है. पिछले कुछ सालों में इस सीरीज ने अपनी कहानी, दमदार अभिनय और दिल को छू लेने वाले गाँव की सेटअप से लोगों का दिल जीत लिया है.