रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि भाजपा की प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला, विधानसभा और लोकसभास्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा आगामी 14 जून से 22 जून तक रखेगी। प्रदेश भाजपा के इस पूरे अभियान के संयोजक मूणत ने बताया कि माह के अन्त में पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली भी रखी जाएगी जिसे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विदित रहे, मूणत के साथ ही भाजपा प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह सवन्नी और आईटी सेल प्रदेश संयोजक दीपक म्हस्के भी इस अभियान के संयोजक हैं।

पूर्व मंत्री व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा कार्यक्रमों के संयोजक मूणत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 14 जून को राजनांदगाँव जिला जनसंवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा से सुबह 11:30 बजे होगी जिसे भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सम्बोधित करेंगे। इसी दिन दोपहर 02:30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायपुर शहर जिला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे। रविवार 14 जून की ही शाम 05 बजे जाँजगीर-चाँपा जिला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पांडेय संबोधित करेंगीं।

जिलास्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा की कड़ी में 15 जून को सुबह 11.30 बजे बस्तर जिला के कार्यकर्ताओं और लोगों से भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामविचार नेताम जनसंवाद करेंगे। इसी दिन दोपहर 02.30 बजे प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सरगुजा जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे। रायपुर दक्षिण विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल 15 जून को शाम 05:00 बजे धमतरी जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे। दिनांक 16 जून को सुबह 11:30 बजे दुर्ग जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी और औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह सम्बोधित करेंगे। 16 जून की दोपहर 02:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायगढ़ जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा के मुख्य वक्ता होंगे और इसी दिन शाम 05:00 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय और विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले गरियाबन्द जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सुश्री पाण्डेय 17 जून की सुबह 11:30 बजे कोरबा जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा में मुख्य वक्ता होंगी जबकि नेता प्रतिपक्ष कौशिक दोपहर 02:30 बजे जशपुर जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे। इसी दिन शाम 05:00 बजे पूर्व मंत्री व रायपुर विधायक अग्रवाल रायपुर ग्रामीण जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा लेंगे। अगले दिन 18 जून को सुबह 11:30 बजे भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद नेताम कांकेर जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा में उपस्थित रहेंगे। इसी दिन दोपहर 02:30 बजे बलौदाबाजार जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह सम्बोधित करेंगे। शाम 05:00 बजे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उसेण्डी और औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सिंह भिलाई जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे।

जिलास्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा की कड़ी में 19 जून की सुबह 11:30 बजे नेता प्रतिपक्ष कौशिक सूरजपुर जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे और राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद पाण्डेय दोपहर 02:30 बजे मुंगेली जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा लेंगीं। इसी दिन शाम 05:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष साय और पूर्व मंत्री मोहले कोरिया जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा सम्बोधित करेंगे। अगले दिन 20 जून को सुबह 11:30 बजे सांसद नेताम कोण्डागाँव और नारायणपुर जिलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाएँ सम्बोधित करेंगे। दोपहर 02:30 बजे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उसेण्डी व औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सिंह कवर्धा जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा में उपस्थित रहेंगे जबकि विधायक व पूर्व मंत्री अग्रवाल शाम 05:00 बजे बालोद जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद पाण्डेय 21 जून की सुबह 11:30 बजे बिलासपुर जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगीं। दोपहर 02.30 बजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह महासमुन्द जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को सम्बोधित करेंगे और शाम 05:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष साय व पूर्व मंत्री मोहले बेमेतरा जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा लेंगे। अगले दिन 22 जून को सुबह 11:30 बजे सांसद नेताम दन्तेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसी दिन दोपहर 02:30 बजे नेता प्रतिपक्ष कौशिक बलरामपुर जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा लेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा कार्यक्रमों के संयोजक मूणत ने बताया कि उक्त सभाओं से कार्यकर्त्ताओं व प्रदेश के लोगों को जुड़ने के लिए लिंक जारी किए जा रहे हैं ताकि वे सभी इन सभाओं में सहभागिता निभाते हुए केन्द्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों तथा भावी योजनाओं व कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अवगत हो सकें। मूणत ने सभी कार्यकर्त्ताओं से जिलास्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाओं को सफल बनाने के लिए जुट जाने की अपील की है।