कुमार इंदर, जबलपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी समेत एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस नेता आज बीजेपी में शामिल हो गए. इन सभी नेताओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के ​वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इसी बीच कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह का बड़ा बयान आया है.

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि दिशाहीन, नेताहीन और नेतृत्वहीन हो चुकी कांग्रेस पार्टी के चलते कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वह नेता जो वाकई में जनता की सेवा के लिए आए थे, लेकिन पार्टी के नेतृत्वहीनता के चलते वह चीज नहीं कर पा रहे थे. लिहाजा वह बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस को दिशा की जरूरत होती है तो यात्रा निकालते है और जब यात्रा की जरूरत होती है तो विदेश चले जाते हैं.

MP BREAKING: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, संजय शुक्ला समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेसी नेता बीजेपी में हुए शामिल

कांग्रेस नहीं रोक पाएगी बीजेपी का जीत का आंकड़ा

वहीं मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर सीट से कांग्रेस के चुनाव लड़ने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी नेता को जबलपुर सीट से चुनाव लड़ा दे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा, वह खुद चार बार यहां से सांसद रहे और हर बार उनकी जीत का आंकड़ा बढ़ता रहा है. इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा और यह जीत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा.

BIG BREAKING: MP में कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी थामेंगे भाजपा का दामन, कई बड़े नेता भी होंगे शामिल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H