लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने औरंगजेब (Aurangzeb) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर औरंगजेब ने 48 साल के शासन में हिंदुओं का नरसंहार किया होता, तो क्या वे आज बचते? अगर उसने मंदिर तोड़े होते, तो क्या वे 48 साल तक बचे रहते? उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में बुलडोजर चले, लेकिन औरंगजेब के पास 48 साल थे.

तबरेज ने कहा कि जब उनके पिता मुनव्वर राणा को बुरा कहा जा सकता है, तो उनका दोष क्या था. यह कि वे ‘गांधीगिरी’ कर रहे थे ‘गोडसे’ के दौर में? तबरेज राणा ने इतिहास को कुरेदने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर हमने कुछ नया, कुछ अच्छा किया होता, तो हमें अतीत में झांकने की जरूरत नहीं पड़ती. आप मुगलों से नफरत करते हैं, लेकिन मुगलई पसंद है.

इसे भी पढ़ें : ‘हर शासक में पॉजिटिविटी होती है, औरंगजेब में भी थी’ : अबू आजमी के बाद अब पल्लवी पटेल ने पढ़े औरंग की तारीफ के कसीदे

हर शासक में पॉजिटिविटी होती है, औरंगजेब में भी थी- पल्लवी

बता दें कि औरंगजेब (Aurangzeb) को लेकर बुधवार को ही सिराथू से सपा की विधायक पल्लवी पटेल ने भी औरंगजेब को लेकर बयान दिया था. उन्होंने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा कि हर शासक में कुछ गुण अवगुण होते हैं. औरगंजेब में भी गुण था. विधायक ने कहा कि मैं हर शासक का समर्थन करती हूं. हर शासक में पॉजिटिविटी होती है, औरंगजेब में भी थी.