नई दिल्ली। पिछले दो सालों में बेहद मंदी की मार झेल रहे सराफा व्यापारियों के चेहरे पर दिवाली त्यौहार रौनक लेकर लौटा है. धनतेरस के दिन राजधानी दिल्ली सहित देश भर के सराफा व्यापारियों ने सोने-चांदी के गहनों और अन्य सामान का बेहद अच्छा व्यापार किया है.

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और कैट के ज्वेलरी विंग ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (एआईजीफ) ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि धनतेरस पर देश भर में लगभग 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई, जो लगभग 7.5 हजार करोड़ रुपए है. देश के अन्य राज्यों के अलावा दिल्ली में जहां लगभग 1000 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ. महाराष्ट्र में लगभग 1500 करोड़, उत्तर प्रदेश में लगभग 600 करोड़, दक्षिण भारत में लगभग 2000 करोड़ का स्वर्ण आभूषणों का व्यापार हुआ.

अश्लील है ये प्रिंसिपल! छात्राओं की शारीरिक बनावट को लेकर कमेंट करते थे प्राचार्य, छात्रों ने उठाया ये कदम 

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देश में पुरातन काल से सभी त्यौहारों में धनतेरस का अपना विशेष महत्व है. इस दिन देश भर में लोग सोने चांदी के बर्तन सिक्के या आभूषण खरीदते है. एआइजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने कहा कि इस वर्ष आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

दिवाली पर CG पुलिस को प्रमोशन का तोहफा: सिपाही से हवलदार और हवलदार से ASI के पद पर करीब 4 हजार पुलिसकर्मियों हुए पदोन्नत

2021 की पहली छमाही में 700 टन सोना इम्पोर्ट हुआ है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अत्याधिक है. वहीं वर्तमान में दिवाली के त्यौहार और उसके बाद शुरू होने वाले शादियों के सीजन में ग्राहकों की मांग को देखते हुए देश भर में सराफा व्यापारियों ने सोने के आभूषणों और अन्य सामान की उपलब्धता की व्यापक तैयारी कर रखी है.

गोल्ड चोरी का मास्टरमाइंड निकला ड्राइवर: रिश्तेदारों के साथ कार का शीशा तोड़कर 32 लाख का सोना किया था पार, 4 आरोपी गिरफ्तार

कैट के अनुसार वर्ष 2019 में सोने का भाव रुपए 38923 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव रुपए 46491 प्रति किलो था, जबकि वर्ष 2020 में नवंबर महीने में को सोने का भाव बढ़कर रुपए 50520 प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी का भाव बढ़ कर रुपए 63044 प्रति किलो था, जबकि आज धनतेरस के दिन सोने का भाव 49300 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी का भाव 66300 प्रति किलोग्राम रहा.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus