पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. बौखलाए नक्सलियों ने इन्द्रावती नदी के पार बसे पाहुरनार गांव में दिन दहाड़े घुसकर सरपंच की हत्या कर दी थी. सरपंच के बेटे समेत कई अन्य ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट भी की. जिसके बाद दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा पाहुरनार गांव जाने की कोशिश कर रही है. लेकिन इन्द्रावती नदी उफान में होने के कारण गांव तक पहुंचने में विधायक के साथ पुलिस को भी दिक्कतें हो रही है.

थानेदार पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि पार्टी यहां से निकलने की तैयारी में है. लेकिन नदी उफान पर होने की वजह से नाव से पार कर गांव पहुंचने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि शनिवार को 15 से 20 हाथियार बंद नक्सलियों ने गांव में दाखिल हो गए. शोर शराबा करते हुए लोगों को इकठ्ठा कर इन्द्रावती पर पुल की मांग और सरकारी कामों में ज्यादा शामिल रहने का आरोप लगाते हुए सरपंच कोशोराम की हत्या कर दी थी. वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक सरपंच के शव तक नहीं पहुंच पाई है.

आपकों बता दें कि पाहुरनार के ग्रामीण पहले भी नक्सली हिंसा के शिकार हो चुके है. नक्सली सड़क निर्माण जैसे कामो से खफा है. ग्रामीणों द्वारा विकास की मांग करने पर, इंद्रावती पर पुल की मांग करने पर नक्सली इनके साथ मारपीट कर रहे है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने 8 लोगों को अगवा कर बर्बरता पूर्वक पिटाई की उसके बाद 7 लोगों को छोड़ दिया था. और सरपंच की हत्या कर दी थी.

इन्द्रावती नदी में बारिश की वजह से बाढ़ आ जाता है. जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए वे पुल का निर्माण करने की मांग कर रहे थे. जिससे नक्सली गुस्साए हुए है. और आए दिन ऐसे घटना को अंजाम देते रहते है. बरसात में पानी उफान पर आ जाने के कारण पुलिस पार्टी भी मौके पर तत्काल नहीं पहुंच पाती है. इन्द्रावती पर पुल नहीं बनना सबसे बड़ी समस्या है. जो आज प्रशासन और पुलिस को भी नदी के पार जाने से रोके हुए है.